आगरालीक्स.. आगरा में पंजाब पुलिस का छापा, नशे के लिए दवाओं की बिक्री करने वाले आगरा गैंग के तीन सदस्य पुलिस ने उठा लिए हैं, इनसे पूछताछ की जा रही है।
पंजाब की बरनाला पुलिस ने 24 जुलाई को 11 राज्यों में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले आगरा गैंग को अरेस्ट किया था, इसका मास्टर माइंड आगरा का हॉकर है अब वह दिल्ली में रहता है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने शनिवार को छापा मारा। कमला नगर क्षेत्र में जेनेरिक दवाओं का काम करने वाले दवा कारोबारी और उसके दो साथियों को टीम ने हिरासत में लिया है, इनसे पूछताछ की जा रही है।
पंजाब पुलिस ने ऐसे पकडा
मई में पुलिस ने बलविंदर सिंह निक्का व चार अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 2,85,000 नशीली गोलियां बरामद की गई थी। इसके बाद पुलिस ने ‘मथुरा गैंगÓ के सरगना जुल्फीकार अली को गिरफ्तार किया था। जुल्फिकार से पूछताछ में ‘आगरा गैंगÓ के सरगना का हरीश का नाम लिया था। बरनाला पुलिस ने नशेडिय़ों से नशा तस्करों के नंबर लेकर वॉट्सएप कॉल से ग्राहक बन उन्हें कॉल की, जिससे हरीश को पश्चिम से गिरफ्तार किया जा सका। हरीश ने स्वीकार किया कि यह गिरोह 11 राज्यों के करीब 50 जिलों में नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था। इसके बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में छापेमारी की गई। इसमें बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ, ड्रग मनी व वाहन जब्त किए गए।