आगरालीक्स (07th October 2021 Agra News)… आगरा में सोने की खरीदारी बढ़ी. नवरात्रि के पहले दिन आया बूम. सोने की कीमतों में आज भी मामूली कमी.
नवरात्रि के पहले दिन खरीदारी बढ़ी
दीपावली का त्योहार नजदीक है। इसके बाद सहालग शुरू होंगे। ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन ही बाजार में बूम दिख रहा है। सहालग को लेकर आभूषणों की खरीदारी बढ़ गई है। गुरुवार को शहर में आभूषणों के शोरूमों में लोग अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा पहुंचे। सबसे ज्यादा डिमांड में सोने के आभूषण ही रहे।
इनवेस्टमेंट नहीं, सहालग के हिसाब से खरीदारी
राज ज्वैलर्स के आकाश वर्मा ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार दोपहर तक ग्राहक ज्यादा पहुंचे। उन्होंने बताया कि लोग इनवेस्टमेंट के हिसाब से सोना नहीं खरीद रहे हैं। सब सहालग को ध्यान में रखते हुए ही सोना खरीद रहे हैं। अब दीपावली के बाद सहालग शुरू होंगे। लोग अक्सर नवरात्रि के पहले दिन ही खरीदारी शुरू करते हैं।
नई जेनरेशन दे रही डायमंड को वरीयता
कक्कड़ ज्वैलर्स के परम कक्कड़ ने बताया कि नई जेनरेशन अब डायमंड को ही वरीयता दे रही है। इसके अलावा डिजाइनिंग ज्वैलरी की डिमांड मार्केट में बढ़ी है। उन्होंने बताया कि सहालग को देखते हुए नई डिजायन आई है।
ये रहे आज के सोने के भाव
आज वायदा बाजार में सोने के भाव में कुछ कमी आई। सोने के भाव दोपहर तक 46837 रुपये प्रति दस ग्राम तक रहे। यह 46990 रुपये प्रति दस ग्राम तक ऊपर पहुंचे। जबकि यह सुबह 46851 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुले।
चांदी में 288 रुपये की तेजी
चांदी में आज 288 रुपये की तेजी देखी गई। चांदी का भाव वायदा बाजार में 61291 रुपये प्रति किलो थे। जबकि यह अपने उच्चतम स्तर 61499 रुपये प्रति किलो तक गए।