आगरालीक्स…. आगरा में स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है, पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारा, यहां से छह युवतियां और नौ युवक अपात्तिजनक हालत में मिले हैं,सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। एक सेंटर जिस बिल्डिंग में चल रहा था वह एक नेता की है। स्पा सेंटर में ग्राहकों से 1500 से एक हजार रुपये लिए जाते थे।
आगरा के ताजगंज क्षेत्र में स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा था। एनजीओ की शिकायत के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। बुधवार शाम को मारे गए छापे में पुलिस ने छह युवतियों और नौ युवकों को पकडा है। इसमें से कुछ युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में थे। स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। स्पा सेंटर से युवक युवतियों के आपत्तिजनक हालल में मिलने और आपत्तिजनक सामान मिलने पर पुलिस ने देह व्यापार का मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राहक बनकर पहुंचे एनजीओ के कार्यकर्ता
एनजीओ की शिकायत के बाद एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने छापामार कार्रवाई के लिए टीमें बनाई। एनजीओ के कार्यकर्ता स्पा सेंटर में ग्राहक बनकर पहुंचे, स्पा सेंटर के मैनेजर और वहां काम कर रही युवतियों से बॉडी की मसाज के साथ एंज्वाय करने के लिए सौदेबाजी की गई। वहीं, पुलिस कर्मी सादा ड्रेस में सेंटर के बाहर खडे रहे। सौदेबाजी होते ही पुलिस ने छापा मार दिया और मौके से युवक और युवतियों को पकड लिया।
1500 रुपये में पूरी बॉडी की मसाज
एनजीओ के कार्यकर्ता ने स्पा सेंटर के मैनेजर से मोलभाव किया, इसमें उसने 1500 रुपये में पूरी बॉडी की मसाज युवतियों से कराने के लिए कहा। इसके आगे की सर्विस के लिए एक्ट्रा चार्ज मांगे गए।
एक नेता की बिल्डिंग में है मसाज सेंटर
मसाज सेंटर एक नेता की बिल्डिंग में चल रहा था, पुलिस युवक और युवतियों से पूछताछ कर रही है और उनके परिजनों को जानकारी दी जाएगी।
Leave a comment