Railway administration is strict about cattle on the track, if garbage is thrown from a moving train then fine will be imposed, plan to run trains at a speed of 160 kmph
आगरालीक्स… रेलवे ट्रैक पर मवेशियों को लेकर रेलवे प्रशासन सख्त। चलती ट्रेन से कूड़ा फेंका तो जुर्माना। 160 की स्पीड से ट्रेनें दौड़ाने की योजना
रेलवे ट्रैक पर खाने की तलाश में आते हैं पशु
रेल प्रशासन दिल्ली-मुंबई और दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रतिघंटे की जानी है। इसके लिए ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित होना चाहिए। ट्रेनों से फेंकी जाने वाली गंदगी आदि की वजह से मवेशी भोजन की तलाश में ट्रैक पर आते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
राजामंडी स्टेशन के पास वंदेभारत से टकराई थी गाय
आगरा में अभी दो दिन पूर्व राजा मंडी रेलवे स्टेशन से आगे पुनिया पाड़ा फाटक के समीप एक गाय वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गई थी, हालांकि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था।
टूंडला, झांसी कानपुर में गार्बेज कलेक्शन सेंटर बनाए
इसके बाद रेलवे ट्रैक के किनारे साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल एवं टूंडला में गार्बेज कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं. ताकि, ऑन बोर्ड हॉउसकीपिंग वाले चलती ट्रेन में कूड़ा एकत्र कर उसे संबंधित स्टेशनों पर उतार दें।
पैंटीकार संचालकों को भी सख्त हिदायत
रेलवे प्रशासन ने पैंट्रीकार संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि अगर उन्होंने बीच रास्ते में कूड़ा फेंका तो जुर्माना लगाया जाएगा।