आगरालीक्स…. रेलवे भर्ती की आनलाइन परीक्षा का शिडयूल जारी कर दिया गया है, पढे किस तिथि में होगी परीक्षा और कहां कहां होगी परीक्षा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की नान टेक्निकल कैटेगरी भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 31 जनवरी से 12 पफरवरी तक आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्र की जानकारी, आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट से जान सकेंगे, आज रात नौ बजे से आरआरबी की सभी वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करा दी जाएगी।
28 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल
रेलवे द्वारा जारी अधिकारिक प्रेसनोट के अनुसार इस चरण में लगभग 28 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है, भर्ती परीक्षा के लिए बडी संख्या में आवेदन किए जाने के कारण, ये परीक्षाएं कई चरणों में आयोजित की गई है, एक करोड 26 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 35 हजार 208 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।