आगरालीक्स…(24 June 2021 Agra News) आगरा में कई दिनों की तपिश के बाद राहत की बारिश. मौसम खुशनुमा. दिन में बेचैन कर रही थी उमसभरी गर्मी. शाम होते ही बारिश लाई चेहरे पर खुशी
मौसम खुशनुमा, लोगों के चेहरे पर छाई खुशी
आगरा में कई दिनों से भीषण तपिश से परेशान आगराइट्स के लिए गुरुवार शाम को राहत की बारिश हुई. अचानक बदले मौसम और बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया. बारिश से लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई. लोगों का कहना था कि इससे गर्मी से राहत मिलेगी. बता दें कि आगरा में कई दिनों से भीषण और तपिशवाली गर्मी पड़ रही है. उमस के कारण लोग परेशान थे. प्रदेश में आगरा कई दिनों से सबसे गर्म शहर बना हुआ था. गुरुवार की सुबह से ही लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. उमसभर गर्मी के कारण लोगों में बेचैनी छाई हुई थी. लेकिन शाम को बारिश ने उनको राहत दी है.
भारी बारिश का अलर्ट
आगरा सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 48 घंटे के अंदर शहर में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर आशंका जताई है. गुरुवार को इसका शाम होते ही असर भी दिखाई दिया. फतेहपुर सीकरी में जहां आंधी बारिश के कारण पीपल का पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं शहर में शाम होते ही अचानक मौसम में बदलाव दिखाई दिया. शाम को साढ़े 7 बजे तेज आंधी चलने लगी. कई जगह बूंदाबांदी भी हुई. थोड़ी देर बाद ही तेज बारिश होने लगी. मौसम विभाग का कहना है कि शहर में भारी बारिश हो सकती है. आगरा सहित आसपास के जिलों में भी घने काले बादल छाने लगे और आसपास के जिलों में गुरुवार शाम को बारिश हुई है.
बारिश का अलर्ट, तेजी से बदलेगा मौसम
इधर आगरा में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही गुरुवार से ही तेजी से मौसम बदलने लगा. अचानक मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा तो वहीं न्यूतनतम तापमान भी 29 डिग्री तक रहा. कल से रात के तापमान में गिरावट होगी. आगरा में 61 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना हैं.