आगरालीक्स.. आगरा में रात को बारिश शुरू हो गई है, बिजली की गडगडाहट के साथ हो रही बारिश से तापमान गिर गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री का अंतर रह गया है। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
आगरा में बुधवार रात को बारिश शुरू हो गई, बिजली कडकने के साथ कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है, करीब 30 मिनट से हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।
27 अगस्त को आगरा में हुई बारिश
27 अगस्त 2018 को आगरा में सावन को विदाई देते हुए 12 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है, सुबह बारिश के बाद तीन घंटे का ब्रेक और दोबारा बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को बारिश होती रहेगी।
आगरा में रविवार रात को तेज बारिश हुई, इससे जगह जगह जलभराव हो गया। रात 11 बजे के बाद बारिश कम हुई। इसके बाद रुक रुक बारिश हो रही है। सुबह 5 से सात बजे तक बारिश होती रही, इसके बाद तीन घंटे के लिए बारिश थम गई। सुबह 9. 45 से दोबारा बारिश शुरू हो गई है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है और कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है।
24 अगस्त को राज्यपाल के घर के बाहर जलभराव
24 अगस्त को आगरा में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मिलने के लिए पानी में होकर जाना पड रहा है, उनके घर के बाहर पानी भरने से कीचड हो गई, पुरुष और महिलाओं को कपडे उठाकर कीचड से निकलने को मजबूर होना पड रहा है।
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या का आवास करियप्पा रोड बालूगंज में है, वे गुरुवार को आगरा पहुंची थी। इसके बाद से उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। शहरवासी और उनके परिचित राज्यपाल को बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह हुई बारिश से राज्यपाल बेबी रानी मौर्या के घर के बाहर पानी भर गया है।
कीचड से निकलने को मजबूर हो रहे लोग
करियप्पा रोड बालूगंज पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या के घर के बाहर पानी भर गया है, रोड भी खराब था और मिटटी पडी हुई थी। पानी भर जाने से कीचड हो गई है, उनके आवास में जाने के लिए लोगों को कीचड से होकर निकलना पड रहा है। इससे उनके कपडे खराब हो रहे हैं, लोगों को पकडे उठाकर जाना पड रहा है।
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 05/09/18) 28.8
Departure from Normal(oC) -5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 05/09/18) 25.0
Departure from Normal(oC) 1
24 Hours Rainfall (mm) (Recorded from 0830 hrs IST
of yesterday to 0830 hrs IST of today) TRACE
Relative Humidity at 0830 hrs (%) 84
Relative Humidity at 1730 hrs (%) (Recorded. on 05/09/18) 86
Todays Sunset (IST) 18:34
Tommorows Sunrise (IST) 05:59
Moonset (IST) 15:58
Moonrise (IST) 01:58
7 Day’s Forecast