आगरालीक्स.. आगरा में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर दुकानदारों ने हमला कर दिया, आक्रोशित दुकानदारों ने टीम पर पत्थर फेंके और जाम लगा दिया।
बुधवार दोपहर एक बजे नगर निगम की टीम ने खेरिया मोड़ चौराहा से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। यहां भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, वार्ड 27 के पार्षद जय सिंह सहित अन्य भाजपा नेता पहुंच गए, इस दौरान टीम ने 25 साल पुरानी अवैध फल व सब्जी मंडी को हटाना शुरू किया। दुकानदारों ने भाजपा नेताओं की मौजूदगी में ट्रैक्टर-ट्राली के चालक कपूर चंद की पिटाई कर दी। पत्थर फेंके व ट्राली में रखा सामान ले गए। जाम भी लगा दिया। इस पर अभियान रुक गया। संयुक्त नगरायुक्त ने बताया कि 30 अतिक्रमण हटाए गए हैं। सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला है।
17 जुलाई 2018 को हुआ हंगामा
17 जुलाई 2018 को आगरा में होटल और रेस्टोरेंट की दीवार और बाउंड्रीवॉल को तोड दिया, अब एमजी रोड पर अभियान चलेगा, शिरोज हैंगआउट में एसिड सर्वाइवर्स ने समय मांगा लेकिन उनके बोर्ड और बाउंड्रीवॉल को भी तोड दिया गया।
आगरा में फतेहाबाद रोड से इनर रिंग को सिक्स लेन किया जा रहा है, रोड के चौडीकरण के लिए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाना है, बुधवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण ध्वस्त किया। होटल और रेस्टोरेंट के रैंप और दीवार तोड दिया। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया।
शिरोज हैंगआउट पर हुआ हंगामा
नगर निगम की टीम पुलिस फोर्स के साथ शिरोज हैंगआउट पर पहुंची, यहां टीम ने जैसे ही बाउंड्री वॉल और होर्डिंग को तोडना शुरू किया, शिरोज हैंगआउट में एसिड सर्वाइवर्स ने कुछ समय देने की मांग की, इसके बाद भी टीम ने शिरोज हैंगआउट का होर्डिग तोड दिया और बाउंड्री वॉल तोडने लगे। इस पर भीड एकत्रित हो गई, इसे लेकर हंगामा होता रहा। नगर निगम की टीम ने बताया कि 13 व 17 जुलाई को फतेहाबाद रोड पर अभियान चलेगा।
एमजी रोड पर चलेगा अभियान
कमिश्नर के राम मोहन राव का कहना है कि एमजी रोड पर 19 24 व 27 जुलाई को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलेगा।
फाइल फोटो