आगरालीक्स ..आगरा के श्रदधालुओं के लिए खबर है, गोवर्धन परिक्रमा बंद कर दी गई है, कोरोना के केस बढने पर राजस्थान की सीमा सील कर दी हैं, गोवर्धन परिक्रमा में राजस्थान 1 .50 किलोमीटर राजस्थान का हिस्सा है, इसे सील कर दिया है, इसके बाद आठ जून से शुरू हुई गोवर्धन परिक्रमा बुधवार को बंद हो गई।
मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर, श्री क्रष्ण जन्म स्थान के साथ ही आठ जून से गोवर्धन परिक्रमा भी शुरू हो गई थी, गिरिराज महाराज की 21 किलोमीटर की परिक्रमा में पहली सात कोस की परिक्रमा में 1. 50 किलोमीटर राजस्थान का हिस्सा है, बुधवार को राजस्थान सरकार ने अपनी सीमा सील कर दी, इससे सात कोस की परिक्रमा बंद हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी सात दिन के लिए सीमा को सील किया गया है।