Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Rapid rail will run from Ghaziabad to Jewar Airport, Yogi government approved
लखनऊलीक्स…प्रदेश की योगी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए रैपिड रेल रूट को दी मंजूरी। दो साल में आम जनता के लिए खुल जाएगा।
16 सौ करोड़ रुपये का फंड मंजूर
प्रदेश की योगी सरकार ने 72 किमी लंबे रैपिड रेल रूट के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 1600 करोड़ रुपये का फंड मंजूर किया गया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव डीएस मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूर किया गया। इस परियोजना का 50 प्रतिशत प्रदेश सरकार, 20 प्रतिशत केंद्र सरकार और 30 प्रतिशत यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण देगा।
इस तरह से जुडेगा रैपिड रेल कॉरिडोर
रैपिड रेल कॉरिडोर गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट, ग्रेनो ईस्ट, परी चौक पर एक्वा लाइन से जुड़ेगा। इसके आगे सूरजपुर कसाना रोड होते हुए इकोटेक 5 दनकौर होते हुए यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के समानांतर जेवर एयरपोर्ट तक जाएगा।
इन स्थानों पर हो सकते हैं स्टेशन
इस रूट पर गाजियाबाद रैपिड स्टेशन, गाजियाबाद साउथ, सेक्टर चार, वेस्ट सेक्टर 2, नॉलेज पार्क-5, सूरजपुर, परीचौक, इकोटेक-6 दनकौर, यीडा नार्थ सेक्टर स्टेशन हो सकते हैं।