Receive huge amount of prasad from Kashi Vishwanath Mandir Trust
आगरालीक्स….. काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में अब भक्तों को भरपेट बाबा का प्रसाद मिलेगा। इसके लिए परिसर स्थित संन्यासी कक्ष को (भवन) तोड़कर अन्न क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है। धर्मार्थ कार्य मंत्रालय ने इस पर आने वाले खर्च का मंदिर प्रबंधन से आकलन मांगा है। इसकी जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है।बाबा दरबार में अन्न क्षेत्र की मांग एक दशक से निरंतर उठाई जाती रही है। न्यास परिषद की बैठकों में इस संबंध में कई बार चर्चा भी की गई। श्रद्धालुओं के हित में मंदिर परिसर का विस्तार व सौंदर्यीकरण के क्रम में खुद धर्मार्थ कार्य मंत्रालय ने इसमें रुचि दिखाई। निष्प्रयोज्य पड़े संन्यासी कक्ष (भवन) इसके लिए चिह्नित किया गया। इसे दो दशक पहले संन्यासियों के विश्राम के लिए बनाया गया था। बाबा दरबार के अन्न क्षेत्र भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा। अत्याधुनिक रसोईघर के साथ ही शीतल और स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ सिस्टम लगाया जाएगा। पंगत के साथ ही इसमें निशक्तजनों के लिए कुर्सी टेबल की भी व्यवस्था की जाएगी। भोजन बनाने के लिए रसोइए और इसे परोसने के लिए सेवादार भी तैनात किए जाएंगे। –