आगरालीक्स……. आगरा के शहीद नगर स्थित जिम एवं हेल्थ सेंटर में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। यहां काम करने वाली रिसेप्सनिस्ट के खुलासे से खलबली मची हुई है। सोशल एक्टिविस्ट सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस रिसेप्सनिस्ट युवती को लेकर एसएसपी राजेश डी मोदक के पास पहुंचे, युवती का कहना है कि जिम में पांच बजे तक डयूटी थी। एक दिन उसे देर रात तक रोक लिया गया। अंधेरा होती है जिस सेंटर में लडकियों का आना शुरू हो गया, इसके बाद लडके आने लगे। इसके बाद देर रात तक अश्लीलता और जिस्मफरोशी का नंगा नाच जिम में चलता रहा। यही नहीं जिम संचालक ने रिसेप्सनिस्ट को भी सेक्स रैकेट का हिस्सा बनने के लिए मुंह मांगी कीमत देने का आॅपफर दिया, जिसे उसने ठुकरा दिया, इस मामले में एसएसपी ने सीओ सदर असीम चौधरी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। युवती ने जिम के मालिक पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं।
Leave a comment