SP President Akhilesh Yadav’s convoy collided with each other in
Red alert of winter in UP: Agra is the fourth coldest city in the state, CM said, no sleeping was found on the road
आगरालीक्स…सर्दी को लेकर यूपी में रेड अलर्ट। आगरादूसरे दिनयूपी में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ने वाले शहरों में चौथे स्थान पर। स्कूलों की छुट्टी बढ़ सकती है।
कानपुर और सोनभद्र सबसे ठंडा

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी हाड़ कंपाने वाली सर्दी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार और रविवार की रात प्रदेश में कानपुर और सोनभद्र का चुर्क सबसे ठंडा रहा। यहां पारा दो डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
दूसरे और तीसरे स्थान पर यह शहर रहे
कानपुर, सोनभद्र के बाद बरेली में 2.9 डिग्री, मुजफ्फरनगर 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
आगरा में लगातार दूसरे दिन पारा 3.2 डिग्री
आगरा में लगातार दूसरे दिन 3.2 डिग्री सेल्सियस पारा रिकार्ड किया गया है। मथुरा में कल पारा 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को मौसम का रेड अलर्ट जारी किया है। सर्दी के साथ घना कोहरा भी पड़ेगा।
लखनऊ में स्कूलो की छुट्टी 14 जनवरी तक
लखनऊ में सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों की छुट्टी को 14 जनवरी तक घोषित कर दिया है। यहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री पर है। ऐसे में आगरा में भी स्कूली बच्चों की छुट्टी बढ़ाने की मांग की जा रही है, जिसे बढ़ाए जाने की संभावना है।
सीएम ने दिए रैन-बसेरों के निरीक्षण के आदेश
सीएम योगी ने कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने के साथ कोई भी सड़क पर सोता नहीं मिलने देने के निर्देश दिए हैं।