Restaurant, Hotel, Gym open from 6 AM to 10 PM in Agra #agranews
आगरालीक्स …(Agra News 7th September )आगरा में होटल, रेस्टोरेंट से लेकर स्विमिंग पूल, जिम, कोचिंग सुबह छह से रात तक 10 बजे तक खुलेंगे। डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है, जिससे 14 दिन तक कोरोना का एक भी नया केस न आने पर आगरा को कोरोना मुक्त घोषित किया जा सके।
आगरा में अब कोरोना के नए केस नहीं आ रहे हैं। 14 दिन तक आगरा में कोरोना का एक भी नया केस नहीं आता है तो आगरा को कोरोना मुक्त कर दिया जाएगा और पाबंदी हटा दी जाएगी।
सुबह छह से रात 10 बजे तक होटल रेस्टोरेंट, जिम खोलने के आदेश
डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि रात 10 से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। ऐसे में सुबह छह से रात 10 बजे तक होटल रेस्टोरेंट, जिम, कोचिंग, स्विमिंग पूल सहित अन्य प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं। मगर, कोविड प्रोटोकाल का पालन करना है जिससे कोरोना की रोकथाम की जा सके।