
फाइल फोटो
इसके बाद खुद को गोली मार ली। रिटायर एआरटीओ का एक बेटा और एक बेटी डॉक्टर हैं, कोल्ड स्टोरेज के साथ ही एक स्कूल भी है।
फीरोजाबाद से वर्ष 2011 में रिटायर एआरटीओ सीता राम शर्मा अपने बडे बेटे आकाश और छोटे बेटे पुष्पांजलि हॉस्पिटल में चिकित्सक डॉ समीर शर्मा के परिवार के साथ लॉयर्स कॉलोनी में 600 वर्ग गज की कोठी में रह रहे थे। उनकी बेटी अनामिका उदयपुर में डॉक्टर हैं। इनके दो कोल्ड स्टोरेज बताए जाते हैं और एक स्कूल भी है। इनका बिजनेस में 1 50 करोड रुपया पफंसा हुआ था।
बेड पर बैठकर पैर से दबाया ट्रिगर
गुरुवार को डॉ समीर मरीज को देखने के लिए गए हुए थे, उनके पफोन पर घर से तेज आवाज आने की सूचना दी गर्इ्। वे घर पर पहुंचे और एआरटीओ के कमरे के गेट को तोडा तो उनकी मां रमा शर्मा और पिता सीता राम शर्मा का शव पडा हुआ था। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि सीता राम शर्मा ने पहले अपनी पत्नी रमा शर्मा के सिर में राइपफल से गोली मारी। इसके बाद खुद बेड पर बैठ गए और अपने पैर से रइापफल का ट्रिगर दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
तीन दिन से नहीं सोए
परिजनों ने बताया कि रिटायर एआरटीओ धुन के पक्के थे, सभी उनका कहना मानते थे, पिछले एक सप्ताह से वे तनाव में थे और तीन दिन नींद की गोली लेकर वे सोए थे।
Leave a comment