आगरालीक्स.. आगरा में एक अधिकारी के परिवार को बंधक बनाकर लूट, रात को कोठी में घुसे बदमाशों ने परिजनों के मुंह पर टेप लगा दिया, बंधक बनाकर ज्वैलरी और कैश लूट कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस छानबीन में जुटी है।
मूल रुप से हाथरस के अमरपुर निवासी रिटायर आयकर आयुक्त एससी जैन तीन साल से सिकंदरा स्थित मंगलम विहार में किराए रह रहे हैं। उनके साथ उनकी मेड रेविका रहती हैं। एससी जैन की पत्नी कुसुम जैन, तीन बेटियां और एक बेटा नोएडा में रहते हैं। वे आगरा में रोटी बैंक चला रहे हैं, शनिवार को एससी जैन नोएडा गए थे। उनके घर में मेड रेविका अकेली थी
ढाई घंटे घर में रहे बदमाश
शनिवार की रात तकरीबन आठ बजे दो बदमाश उनके घर में घुसे। मेड रेविका के हाथ और मुंह टेप से बांध दिए। बदमाशों ने रेविका के पर्स से कैश निकाल लिया। अलमारियां खंगाली। 10 बजे एससी जैन नोएडा से लौटे। गाड़ी एटा के निधौली कलां निवासी रिंकू चलाकर लाया। जैन जैसे घर में घुसे, बदमाशों ने पिस्टल तान दी। उनसे लूटपाट की। टेप से हाथ बांध दिए।
पड़ोसी ने बदमाशों को देख लिया। उसने पुलिस को फोन किया। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही बदमाश भाग गए। उनके साथ ड्राइवर रिंकू भी गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस ने एससी जैन और उनकी मेड को मुक्त कराया।
सीसीटीवी से की जा रही तलाश
एससी जैन के पडोस के घरों में सीसीटीवी लगे हैं, इनकी फुटेज से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी में रात आठ बजे एससी जैन के घर में बदमाश घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मुंह पर टेप लगाकर चादर में लपेटा
बदमाशों ने रिटायर आयकर अधिकारी के परिजनों के मुंह पर टेप लगा दिया, उन्हें चादर में लपेटने के बाद घर में लूटपाट की और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद अधिकारी के एक परिजन ने मुंह खोला और फोन पर सूचना दी, कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई। कोठी के अंदर फर्श पर रिटायर अधिकारी की पत्नी पडी हुईं थी,उनके मुंह में टेप लगा था, टेप भी इस तरह लगा था कि आवाज ना दे सकें। पुलिस ने मुंह से टेप हटाया, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।