
शुक्रवार को हरदोई डिपो की बस के चालक राकेश कुमार निवासी गुजरिया थाना देहली गेट अलीगढ़ और फजलगंज डिपो की बस के चालक राजेंद्र निवासी फजलगंज कानपुर बसें ेलेकर एक दूसरे से आमने सामने भिड़ गए। जिसमें दोनो बसों के चालकों की मौत हो गई। जबकि टक्कर में 24 से अधिक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए।
Leave a comment