आगरालीक्स……..आगरा में रात होते ही युवाओं के साथ पर्यटक और नेता पंचतारा होटल में ड्रग का नशा कर रेव पार्टी कर रहे हैं। इस नए चलन को सेक्सटेसी नाम दिया गया है। आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने 80 किलो विदेशी गांजा पकडा था, यह गांजा आगरा, मथुरा और दिल्ली में सेक्सटेसी पार्टी के लिए लाया गया था। इस मामले की जांच कर रही जीआरपी को पकडे गए आरोपियों से पूछताछ में बडा मामले सामने आया है। गांजा सप्लाई करने के लिए आई करियर तीनों महिलाओं का पता नहीं चल सका है। जीआरपी ने आरोपियों स्कैच तैयार कर लिए हैं। इसकी जांच के लिए टीमें विशाखापटनम भेजी गई हैं। यह भी सामने आया है कि आगरा और मथुरा में पिछले कुछ महीनो मे गांजा की मांग तेजी से बढी है। सेक्सटेसी पार्टी केि लिए पहले युवक और युवतियां नशा करते हैं, इसके बाद पार्टी शुरू होती है, रात होते होते पार्टी में आपत्तिजनक हालत में युवक और युवतिया दिखाई देने लगते हैं। इस मामले की स्थानीय पुलिस भी जांच कर रही है।
Leave a comment