Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Rotary Club Agra gave about Rs. 4.25 lakh for the welfare of Divyang in Agra#agranews
आगरालीक्स…(2 September 2021 Agra News) आगरा में दिव्यांगों के कल्याण के लिए रोटरी क्लब ने दिए करीब सवा 4 लाख रुपये. हरदयाल विकलांग सेवा केंद्र में लगा सहायता शिविर
दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए लगाया कैंप
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने हरदयाल विकलांग सेवा केंद्र में दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए कैंप लगाया गया. रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा विगत 2 दशक से सतत प्रयत्नशील है, इसी क्रम में Service Above Self Awardee Late रोटेरियन ओपी अग्रवाल द्वारा स्थापित हरदयाल विकलांग केंद्र, लँगड़े की चौकी, आगरा पर क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष एक कैंप लगाया जाता है. इस बार कुल 4 लाख 24 हज़ार 500 रुपए की सहायता का चेक केंद्र के संचालक सुनील अग्रवाल को दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब आगरा के अध्यक्ष रो आशीष अग्रवाल ने कहा रोटरी इस वर्ष भी सर्व to चेंज lives थीम के अनुसार दिव्यांगों के कल्याण के लिए प्रयासरत है.
इन्होंने किया सहयोग
कार्यक्रम का संचालन रो सुरेन्द्र जैन ने किया और कैंप के संचालक सुनील अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद दिया.कार्यक्रम के लिए धनराशि के लिए रो. राम सरन मित्तल, शिव गंगा ट्रस्ट से स्वर्गीय जी एम् अग्रवाल, रो. सुरेन्द्र जैन, रो. आशीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आलोक मित्तल, सचिव ई प्रदीप मित्तल, रो चन्द्र मोहन अग्रवाल रो. अरविन्द पोद्दार, रो. प्रवीण अग्रवाल, रो. लक्षमण दास अगरवाल, रो मुकेश चतुर्वेदी, रो सुभाष सुराना, रो. राजेश जैन, रो. विनीत सिंह, रो. मंगेश जैन, रो. योगेश जिंदल, रो राम मोहन कपूर रो. रवि अग्रवाल, रो विजय किशन अग्रवाल, रो शांति स्वरुप गोयल, रो आर एल भारद्वाज, रो सुभाष मित्तल, रो. मृणाल शर्मा, रो. उदित बंसल, रो. डॉ एस के त्यागी, रो. मेहर प्रसाद, रो राजेश जैन, डॉ अनुपम गुप्ता का सहयोग से संभव हुआ. कार्यक्रम में रो.विनोद गुप्ता रो.योगेश जिंदल रो.मनोज कुमार एन नम्रिता पनिकर रो.विपुल गर्ग रो.नेत्र पाल सिंह यादव, मेजर प्रताप दयाल आदि उपस्थित रहे.