आगरालीक्स ….मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर की गुल्लकों में 1.81 करोड़ रुपये निकले हैं। इन्हें बैंक में जमा करा दिया गया है, गुल्लक से अन्य सामान भी निकला है। इसमें अमेरिका डॉलर से सोने की बांसुरी भी हैं।
मथुरा में बुधवार को बांकेबिहारी मंदिर में गुल्लक संख्या 13 और 15 सीसीटीवी कैमरे में खोली गई। मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि दो माह पूर्व मंदिरों की गुल्लकें खोली गई थीं। आज मंदिर की सभी बड़ी 16 एवं एक छोटी गुल्लक खोली जा चुकी हैं। इनमें कुल 1,81,68,572 रुपये निकले हैं। धनराशि नगर की बैंक शाखाओं में जमा करा दी गई है।
46 कर्मचारी नोट गिनने में लगे
गुल्लकों को खोलने से लेकर नोटों की छंटनी और गिनती करने में मंदिर के 46 कर्मचारी और तीन बैंक शाखाओं के कर्मचारी लगे। दोनों गुल्लकों में दो हजार के छह नए नोट, एक हजार के 56, पांच सौ के 434 एवं सौ के 2580 नोट निकले। इसके अलावा नेपाली नोट, अमेरिकन डॉलर, चांदी के स्वास्तिक, बांसुरी, दीपक निकला। मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत भी मौजूद रहे।
17 नवंबर से शुरू हुई गिनती
बांकेबिहारी मंदिर के 18 दानपात्रों में से एक दानपात्र सीसीटीवी और सुरक्षा के बीच खोले गए। तीन घंटे तक तक नोटों की गिनती चली, इसमें एक हजार, 500 रुपये के पुराने नोट, डॉलर सहित 16.44 लाख रुपये निकले।
बांकेबिहारी मंदिर के आंगन एवं जगमोहन में 18 दानपात्र हैं। दो नंबर के दान पात्र को शुक्रवार दोपहर दो बजे सीसीटीवी की निगरानी और सुरक्षा के बीच खोला गया। तीन दर्जन से अधिक मंदिर कर्मचारियों ने नोटों की छटाई कर व्यवस्थित करने के साथ ही गिनती की। दोपहर दो बजे शुरू हुई नोटों की गिनती शाम पांच बजे तक चली। इसमें दो दर्जन से अधिक मंदिर के कर्मचारी, आधा दर्जन बैंक कर्मचारी लगे रहे। गुल्लक में 500 के 1600 एवं एक हजार के 300 नोट निकले। इसके अलावा चांदी की बांसुरी और पायल आदि भी निकले। इसमें 16,44,909 रुपये निकले। दोनों बैंक शाखाओं से आए अधिकारी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धनराशि बैंक में जमा कराई गई। इस दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा निर्धारित तीन अधिवक्ता राधाचरन उपाध्याय, भगत सिंह आर्या एवं जयप्रकाश शर्मा, लेखपाल ओमप्रकाश पटेल, प्रबंधक मुनीश शर्मा, सह प्रबंधक उमेश सारस्वत एवं इंडियन बैंक और केनरा बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
सौ डॉलर किए सील
बांकेबिहारी मंदिर की गुल्लक में विदेशी मुद्रा भी निकली। इनमें आस्ट्रेलियन और अमेरिकन डॉलर भी मिले। करीब सौ डॉलर के नोट मंदिर प्रबंधन ने सील कर दिए। शनिवार को मंदिर प्रबंधन द्वारा करेंसी बदलकर बैंक में जमा की जाएगी। इसके चलते करेंसी को सील किया गया है। इस्कॉन में भी चल रही गिनती
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर को सभी चार गुल्लक कड़ी सुरक्षा के बीच खोली गई। इसमें से कुल 25 हजार रुपये निकले। एक हजार के पांच नोट एवं पांच सौ के बीस नोट निकले। राशि बैंक में जमा करा दी गई। इससे पूर्व गुरुवार को आठ माह के बाद खुली गुल्लक में 24 लाख रुपये निकले थे।
Leave a comment