आगरालीक्स..(Agra News 7th October) अब आगरावालों को पेट्रोल के रेट बढ़ने से फर्क पड़ने लगा है, पहली बार 100.18 रुपये पेट्रोल , इस साल 16.40 रुपये बढ़ा पेट्रोल का रेट। सीएनजी पर लंबी लाइन
आगरा में एक जनवरी 2021 को पेट्रोल के रेट 83.62 रुपये थे, ये सात अक्टूबर को बढ़कर 100.18 रुपये पहुंच गए हैं। इंडियन आयल और हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के रेट में 0.15 पैसे का अंतर है। आगरा में गुरुवार को पेट्रोल के रेट 100.18 रुपये और डीजल के रेट 91.91 रुपये तक पहुंच गए। पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले लोग पेट्रोल और डीजल के रेट को लेकर चर्चा करते रहे और कहने लगे कि पेट्रोल 100 रुपये से कम थी तो कोई फर्क नहीं पड़ता था अब पेट्रोल के रेट 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। अब फर्क पड़ने लगा है।
आगरा में 200 पेट्रोल पंप
आगरा पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश मल्होत्रा का कहना है कि आगरा में 200 पेट्रोल पंप हैं और यह पहली बार है जब पेट्रोल 100 रुपये को पार कर गया है। वाहनों की संख्या लगातार बढ़ने से पेट्रोल की खपत भी बढ़ी है।
10 महीने में 16 रुपये से अधिक रेट बढ़े
पेट्रोल के रेट जनवरी 2021 में 83.62 रुपये थे, इसके बाद से लगातार रेट बढ़ते गए पफरवरी में रेट 85.62 और मार्च में रेट 89.32 तक पहुंच गए। इसके बाद रेट में कमी आई और अप्रैल और मई में रेट 88.80 रुपये के करीब रहे। जून में रेट 91.56 रुपये पहुंच गए। अक्टूबर में रेट 100.18 रुपये तक पहुंच गए हैं, इस तरह 16.40 रुपये बढ़े हैं।
जुलाई में चार रुपये से अधिक रेट बढ़े
इस साल पेट्रोल के रेट सबसे ज्यादा जुलाई में बढ़े, जून में रेट 91.56 रुपये थे, ये जुलाई में बढ़कर 96.01 रुपये तक पहुंच गए।

सीएनजी पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन
पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने के साथ ही सीएनजी पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन लगने लगी है। हालांकि सीएनजी के रेट भी बढ़ गए हैं। अब सीएनजी 68.10 रुपये में उपलब्ध है। इससे पहले सीएनजी के रेट 63.45 रुपये प्रति किलो थे।