आगरालीक्स..( शरद माहेश्वरी बिजनेस एडीटर)… आगरा में अपनी कार पर फास्टैग लगवाने वालों की लाइन लग रही है, क्या है फास्टैग, कैसे गाडी में लगेगा फास्टैग, क्यों है जरूरी और क्या है चार्ज।
देश भर में राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा से निकलने पर टोल टैक्स कैश नहीं देना होगा, यह आनलाइन वसूला जाएगा, इसके लिए देश भर में फास्टैग एक दिसंबर से अनिवार्य किया जा रहा है। यह व्यवस्था आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुरू हो चुकी है। एक दिसंबर के बाद गाडी पर फास्टैग नहीं लगा होगा तो टोल पर फास्टैग की लाइन में लगने पर दोगुना टोल टैक्स देना पडेगा।
दरअसल, टोल प्लाजा पर कैश और क्रेडिट कार्ड से टोल टैक्स का भुगतान किया जाता है। मगर,अब आनलाइन टोल टैक्स वसूला जाएगा, इसके लिए फास्टैग की व्यवस्था शुरू की गई है।
यह है फास्टैग
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। यह स्टीगर के रूप में होता है और कार के आगे वाले शीशे पर लगा दिया जाता है। इसमें एक चिप होती है, इस चिप में आपकी गाडी से संबंधित पूरा ब्योरा होता है। इसे आपके बैंक एकाउंट, पेटीएम, सहित अन्य आनलाइन ट्रांसजेशन के विकल्पों से कनेक्ट कर दिया जाता है। जैसे ही आप टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे, कैमरे से कार के शीशे पर लगा फास्टैग स्कैन हो जाएगा और चंद सेंकेंड में टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कट जाएगा।
150 से 400 रुपये में कार पर फास्टैग का स्टीगर
आगरा निवासी यतेंद्र सिंह ने बतायाकि वे अपनी कार पर फास्टैग का स्टीगर लगाने के लिए बैंक गए, बैंक में 400 रुपये चार्ज बताया गया लेकिन यह कैश बैक भी हो जाएगा। खंदौली टोल प्लाजा पर पेटीएम सहित बैंकों ने फास्टैग का स्टीगर लगाने के लिए शिविर लगाया है, पेटीएम द्वारा 150 रुपये चार्ज लिया जा रहा है, यह भी कैश बैक किया जा रहा है।
ये दस्तावेज चाहिए
गाडी पर फास्टैग लगाने के लिए पेटीएम और बैंक द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस और गाडी की आरसी मांगी जा रही है, इसके बाद ही फास्टैग लगाया जा रहा है।
फास्टैग का स्टीगर लगाने के लिए कई और भी विकल्प
मोबाइल ऐप से वाहन के विवरण दर्ज करके इसे खुद से ही एक्टिवेट कर सकते हैं। एंड्रॉइड स्मार्टफोन उपयोगकर्ता My Fastag ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fastaguser