आगरालीक्स.. आगरा में आज से पालीवाल पार्क और शाहजहां गार्डन में प्रवेश शुल्क शुरू हो गया है, 5 रुपये का टिकट लेकर ही पार्क में प्रवेश कर सकते हैं। इसका विरोध भी हुआ लेकिन प्रवेश शुल्क लागू कर दिया गया। टिकट सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगेगी। 10 साल तक के बच्चे और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को प्रवेश निशुल्क रहेगा।
आगरा में उद्यान विभाग ने पालीवाल पार्क और शाहजहां गार्डन में टिकट काउंटर बना दिए हैं। पार्क में सुबह साढ़े नौ बजे से पहले और शाम पांच बजे के बाद शुल्क नहीं लगेगा। इस तरह से सुबह-शाम पार्क घूमने आने वालों पर टिकट का कोई असर नहीं पड़ेगा।
उद्यान अधीक्षक डॉ एसके वर्मा का मीडिया से कहना है कि सुबह-शाम घूमने आने वालों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पास पर छूट
मासिक पास की भी व्यवस्था की है। 100 रुपये प्रति माह पास बनेगा। एकमुश्त तीन महीने का पास बनवाने पर 200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। पास बनाने की सुविधा राजकीय अधीक्षक उद्यान कार्यालय में की गई है। इसके लिए कोई एक पहचान पत्र और दो फोटो जरूरी होंगे।