Ruckus in Bihar, Rajasthan, Gurugram against Agneepath plan, set fire to train, stone pelting on many trains
नईदिल्लीलीक्स… केंद्र की अग्निपथ योजना शुरू होने से पहले अग्निपरीक्षा से गुजर रही है। राजस्थान और गुरुग्राम, बिहार में आगजनी, तोड़फोड़, ट्रेन फूंकी।
एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में तोड़फोड़
सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही इसका बिहार से विरोध शुरू हो गया है।
पटरियों से लेकर सड़क तक बवाल
राजस्थान औऱ गुरुग्राम में भी युवा सड़कों पर उतर आए। कई स्थानों पर तोड़फोड़ आगजनी की गई। कई स्थानों पर चक्का जाम किया गया है।
कैमूर में पैसेंजर ट्रेन फूंकी, आंसू गैस के गोले छोड़े
बिहार के कैमूर में पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी। छपरा में एक दर्जन ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई। रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। गुस्साए लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
बिहार में सबसे ज्यादा उपद्रव, रेल यातायात ठप
गुरुवार सुबह से ही छपरा और मुंगेर पर सड़क पर जगह-जगह जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। जहानाबाद, बक्सर और नवादा में ट्रेनों को रोका गया। इस दौरान ट्रेनो पर पथराव भी किया गया।
गुस्साए युवा बोले- चार साल बाद कहां जाएंगे
गुस्साए छात्रों का कहना है कि सेना में भर्ती के लिए हम बचपन से ही मेहनत करते हैं। सरकार सिर्फ चार साल की नौकरी दे रही है। चार साल बाद हम कहां जाएंगे। देश की सेवा का जज्बा कैसे पैदा होगा।