आगरालीक्स…(7 July 2021 Mathura news) आगरा मंडल में छात्रा की बेरहमी से हत्या. पत्थर से आंख फोड़ी, सिर और पीठ पर भी वार, मुंह दुपट्टे से बांधा और पोखर में फेंक दिया शव….
थाना फरह क्षेत्र में वारदात
आगरा से करीब 40 किलोमीटर दूर फरह थाना क्षेत्र में एक छात्रा की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. किशोरी 24 घंटे से लापता थी. बुधवार दोपहर को उसका शव एक पोखर में पड़ा मिला. छात्रा की दर्दनाक हत्या से सनसनी फैल गई. उसकी एक आंख को पत्थर से फोड़ा गया था जबकि उसके सिर व पीठ पर भी भारी वस्तू से वार किए गए थे. मुंह पर दुपट्टा बंधा था. दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर गांव के चार युवकों के खिलाफ हत्या काम मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना फरह के एक गांव में मंगलवार की दोपहर को एक 17 साल की किशोरी अपने प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी जमा कराने के लिए स्कूल गई थी लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. किशोरी जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार सुबह कुछ लोगों ने खेतों की तरफ स्थित एक पोखर में उसकाशव देखा तो दंग रह गए. सूचना पर परिजन भी वहां पहुंच गए.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो थाना फरह पुलिस भी मौके पर आ गई. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह और सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी भी पहुंच गए. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका के पिता की तहरीर पर गांव के चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दुष्कर्म की आशंका जताई गई है. आरोपी युवकों के नाम हरिओम, तरुण, जितेंद्र उर्फ जीतू और सचिन बताए गए हैं.
चारों युवकों पर ये हैं आरोप
मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि वह अपने घर में इकलौती थी. उसकी मां दस साल पहले छोड़कर चली गई थी. आरोप है कि ये चारों युवक छात्रा को परेशान किया करते थे और आते जाते समय उसका रास्ता रोकते थे. बार—बार मना करने पर भी ये लोग नहीं मातने थे. मृतक छात्रा के घर में दो बार चोरी इन युवकों ने भी कराईथी. आरोप है कि इन्हीं ने बेरहमी से हत्या करके शव को पोखर में फेंका है.