आगरालीक्स…शॉकिंग और दुखद खबर: आगरा में तैनात इंडियन एयरफोर्स जवान की मौत. 8 दिन पहले ही हुई थी शादी..बेहोश हुई नई नवेली दुल्हन…
आगरा मंडल के मथुरा से एक दुखदभरी खबर सामने आई है. शादी के 8 दिन बाद ही इंडियन एयरफोर्स के जवान की मौत हो गई. इस सैन्यकर्मी की बीती 22 फरवरी को ही शादी हुई थी. पति की मौत की खबर सुनकर नई नवेली दुल्हन बेहोश हो गई. सैन्यकर्मी के निधन पर घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया है.
शादी के बाद से बीमार
थाना राया के गांव गैयरा में रनवीर सिंह रहते हैं. इनके तीन बेटों में से दूसरे नंबर का बेटा अजय थे. 2010 में अजय उर्फं विपिन इंडियन एयरफोर्स में भर्ती हुए थे. वर्तमान में उनकी तैनाती आगरा में थी. बताया जाता है कि 22 फरवरी को अजय की शादी शिवानी से हुई थी. घर में हंसी खुशी का माहौल था कि शादी के बाद अचानक अजय की तबियत बिगड़ गई. अजय का दिल्ली में उपचार चल रहा था. गुरुवार को उपचार के दौरान अजय का निधन हो गया.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
अजय की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.परिजनों ने बताया कि अजय को पहले से कोई बीमारी नहीं थी लेकिन अचानक उनकी किडनी और लिवर फेल हो गए. दिल्ली में पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया जाएगा. इधर नई नवेली दुल्हन शिवानी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसे कुछ समय में ही नहीं आया कि अचानक यह सब क्या हो गया. पति की मौत की सूचना मिलते ही नई नवेली दुल्हन बेहोश हो गई.