
दानियाल खान सुदूर पहाड़ी इलाके में एकाकी जीवन जीने को मजबूर है। दूसरी तरफ मुंबई में 26/11 हमलों के चलते भारतीय गुप्तचर एजेंसी रॉ के अधिकारी बड़ी बेचैन हैं। कई साल होने के बावजूद हमले के मास्टरमाइंड आजाद व बेखौफ जी रहे हैं। अधिकारी उन्हें ठिकाने लगाना चाहते हैं ताकि आतंकी खौफजदा हों। उसकी खातिर रॉ एजेंट समित मिश्रा कोवर्ट एक्शन यानी पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को सबक सिखाने की बात रखता है, जिसे पीएमओ से हरी झंडी नहीं मिलती। बाद में अधिकारी अपने स्तर पर उस प्लान को अमलीजामा पहनाते हैं। दानियाल खान को ढूंढा और मनाया जाता है। लंदन में पूर्व रॉ एजेंट नवाज मिस्त्री की मदद से पहले लंदन में लश्कर-ए-तैयबा के एजेंट को मारा जाता है, फिर वह शिकागो में कैद डेविड हेडली को ठिकाने लगाता है। आखिर में वे आईएसआईएस को जरिया बनाते हुए सीरिया व फिर पाकिस्तान रवाना होते हैं, जहां उन्हें हारिज सईद को खत्म करना है।
प्रमुख कलाकार: सैफ अली खान, कट्रीना कैफ
निर्देशक: कबीर खान
संगीत निर्देशकः प्रीतम
अवधिः 138 मिनट
Leave a comment