
लखनऊ के मडिय़ांव क्षेत्र में एक बहादुर युवती ने शोहदे को पकड़ लिया और मोहल्लेवालों के सामने जमकर पीटा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवती ने बताया कि वह परसों युवती रात को छोटी बहन के साथ छत पर सो रही थी। इसके थोड़ी देर बाद ही छोटी बहन सोने के लिए नीचे चली गई। उसको छत पर अकेला देखकर पड़ोस में रहने वाला धीरेंद्र दीक्षित बाउंड्री फांदकर छत पर आ गया। धीरेंद्र उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब उसने शोर मचाया तो धीरेंद्र भाग निकला, लेकिन इसके बाद भी शोहदा नहीं माना।
रेड बिग्रेड की टीम के साथ ही धुनाई
युवती को अकेला देखकर अश्लील फब्तियां कसी। इससे परेशान होकर मर्दानी ने कल रेड ब्रिगेड की ऊषा विश्वकर्मा से संपर्क किया। रेड ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर किशोरी ने शोहदे को मोहल्ले में ही दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।
इस दौरान शोहदे ने किशोरी से माफी मांगी, हालांकि रेड ब्रिगेड की टीम के साथ मर्दानी उसे घसीटते हुए मडिय़ांव थाने ले गई। शोहदे की पिटाई के दौरान युवती की सहेलियों मोबाइल फोन में वीडियो बना लिया, जो अभी सोशल साइट और व्हाट्स एप पर वायरल है।
Leave a comment