शोएब मलिक के इस जवाब से उनके फैन्स के बीच सानिया मिर्जा के प्रेग्नेंट होने की चर्चा जोर लेते दिख रही है। इस सेशन में शोएब ने अपने और सानिया के बारे में कई मजेदार जवाब दिए। ट्विटर के जरिए ही शोएब ने नंबर वन बनने पर सानिया को बधाई दी थी और कहा था कि मैं उनका फैन नंबर वन हूं। जवाब में सानिया ने ट्वीट किया था ‘थैंक यू…सी यू सून’।
Leave a comment