आगरालीक्स…सरहिन्द पंजाब यात्रा के यात्रियों का किया सम्मान. गुरु गोविन्द सिंह के बेटों के बलिदान से युवा पीढ़ी को सीख लेने का दिया संदेश, सरकार के समक्ष रखी सात मांगे.
सम्मान समारोह आयोजित
यात्रा अभियान फाउंडेशन द्वारा गुरु गोविन्द सिंह के चार पुत्रों के शहीदी दिवस पर आगरा से 25 से 28 दिसम्बर तक सरहिन्द पंजाब, फतेहगढ़ गुरुद्वारा गई यात्रा के यात्रियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में सिंधि विकास मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि दुबे को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए युवा पीढ़ी को इस बलिदान से देशभक्ति की सीख लेने का संदेश भी दिया.
सरकार के समक्ष रखी सात मांगें
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी लीलाशाह की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मंच के सदस्यों ने कहा कि जिन्होंने धर्म व देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया वह देश के आम जनमानस में आज भी अपरिचित ही हैं. युवा पीढ़ी को उनका बलिदान याद रहे, इसलिए राष्ट्र जागरण सड़क यात्रा का आयोजन आगरा से सरहिन्द पंजाब तक किया गया प्रदेश सरकार के समक्ष सात मांगे भी रखी गई. सरहिन्द पंजाव यात्रा में मनकामेश्वर के महन्त योगेश पुरी व वीर महेन्द्र पाल जी का विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम यात्रा अभियान फाउंडेशन के संरक्षक गिरधारी लाल भगत्यानी, अध्यक्ष रवि दुबे, यात्रा संयोजक, शंकरेश शर्मा, यात्रा सहसंयोजक भूपेन्द्र ठाकुर, बंटी ग्रोवर, संयोजक हरीश तहिल्यानी, सह संयोजक मनीष हरजानी, सुनील करमचंदानी, मीडिया प्रभारी सोनू करमचंदानी, भोजराज जी तुलजाराम, टिल्लू भाई आदि उपस्थित थे.