आगरालीक्स…फोटोज में देखिए दयालबाग में बसंत की रौनक..खेतों में एक साथ काम करते बच्चे, बूढ़े और जवान.
आगरा में एक ऐसा स्थान भी है जहां प्रकृति का खास ध्यान रखा जाता है. सुबह से ही बच्चे हों या बूढ़े अथवा युवक. हर कोई खेतों में काम करने के लिए जाता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं आगरा के दयालबाग क्षेत्र की. आगरा का दयालबाग ऐसा क्षेत्र है जहां मौसम शहर के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा ठीक रहता है.



बसंत को लेकर तैयारियां
दयालबाग में बसंतोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. हर घर और आंगन को पीले फूलों व रंगों से सजाया जा रहा है. दयालबाग विश्वविद्यालय के गेट भी फूलों से बनाए गए हैं जो कि देखने में आकर्षक लग रहे हैं. यही नहीं दयालबाग की कॉलोनियां भी पीले रंगों में सजी हुई हैं. यहां धूमधाम से यह पर्व मनाया जाता है.

ये होगा कार्यक्रम
दयालबाग में बसंतोत्सव 14 फरवरी की सुबह से शुरू हो जाएगा. यह उत्सव 16 फरवरी तक मनाया जाएगा. कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी को सुबह 4.30 बजे बेबी शो का फाइनल होगा. इसमें छोटे—छोटे बच्चों अपनी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे. 15 फरवरी को दोपहर दो बजे जिमनास्टिक प्रतियोगिता होगी जबकि 16 फरवरी को दोपहर दो बजे खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसी दिन शाम को विद्युत सज्जा एवं सजावट की जाएगी.


इस बार बाहर से नहीं आएंगे कोई भी सतसंगी
इस वर्ष कोविड-19 के कारण प्रत्येक कार्यक्रमों के आयोजन में विशेष सावधानियां बरती जाएंगी. इस वर्ष बसन्तोत्सव पर बाहर से किसी भी सतसंगी भाई-बहन को दयालबाग़ आने की इजाज़त नहीं है वरन् देष विदेष में सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण दयालबाग़ के 500 से अधिक केन्द्रों पर किया जायेगा. वहाँ पर भी सभी भाई-बहन कोविड-19 के प्रति सावधानियां बरतते हुए शामिल होंगे तथा घर बैठे ही कार्यक्रमों का आनन्द लेते हुए आध्यात्मिक सुख का अनुभव करेंगे.