Sengol also in headlines at the swearing-in ceremony of the Mayor in Agra, Naveen Jain handed over the silver Mayor Sengol
आगरालीक्स…आगरा में महापौर हेमलता दिवाकर के शपथ ग्रहण समारोह में सेंगोल (राजदंड) भी छाया।

पूर्व मेयर ने चांदी का महापौर दंड सौंपकर आगरा की सत्ता को हस्तांतरित किया
आगरा में महापौर हेमलता दिवाकर को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शपथ दिलाई। इसके बाद पूर्व महापौर नवीन जैन ने महापौर हेमलता दिवाकर को चांदी का (महापौर राजदंड) सौंपकर आगरा की सत्ता को हस्तांतरित किया। इसके साथ ही सूरसदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इसके बाद महापौर ने सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई।
सेंगोल भारत की प्राचीन परंपरा, पीएम मोदी ने पुनर्जीवित किया, नये संसद भवन में स्थापना

उल्लेखनीय है कि सेंगोल (राजदंड) भारत की प्राचीन परंपरा है, जिसे पीएम मोदी ने एक बार इस परंपरा को पुनर्जीवित किया है। नये संसद भवन में सेंगोल (राजदंड) की स्थापना की जा रही है।