Agra news: As soon as Agra’s new mayor Hemlata Diwakar took oath, Bharat Mata’s cheers echoed, flowers rained
आगरालीक्स… आगरा शहर की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में गूंजे भारत माता के जयकारे, गुलाब की फूलों की बारिश…
शपथ लेते ही गूंजे भारत माता के जयकारे

शपथ ग्रहण समारोह में मेयर हेमलता दिवाकर के शपथ लेते ही गूंजे भारत माता के जयकारे।
गुलाब के फूलों की बारिश
-सूरसदन में मेयर हेमलता दिवाकर के शपथ लेते ही गुलाब के फूलों की बारिश की गई।
एक दूसरे का हाथ जोड़कर अभिभावदन

– जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मेयर हेमलता दिवाकर को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद डीएम ने भी तलाई बजाई और दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया।
मेयर ने पहना महरून रंग का गाउन
मेयर हेमलता दिवाकर ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महरून रंग का गाउन पहना उस पर गोल्डन बॉडर लगा हुआ था।