Severe winter in Agra, cold wave and melting occurred throughout the day# agra news
आगरालीक्स…रविवार को सर्दी इतनी कि सूर्य भगवान भी रहे छुट्टी पर. नहीं दिए दर्शन. शीतलहर और गलन. छह डिग्री तक गिरा अधिकतम तापमान. ताजमहल पर कंपकंपाते दिखे पर्यटक.
घरों से बाहर नहीं निकले लोग
शनिवार रात से छाया घना कोहरा रविवार सुबह तक रहा. शीतलहर और गलन दिन बढ़ने के साथ ही बढ़ती गई. रविवार होने के कारण कई लोगों की छुट्टियां थी लेकिन वे बाहर के मौसम को देखते हुए चुपचाप घर में ही रहे. लोगों ने घरों के अंदर ही चाय और पकौड़ों का मजा लिया. लोगों का कहना था कि आज सर्दी इतनी है कि सूर्य भगवान ने भी सोचा कि चलो आज मैं भी छुट्टी ले ही लेता हूं. पूरे दिन दर्शन नहीं दिए. लोग भी घरों में बच्चों व बुजुर्गों के साथ ही रहे. जिन लोगों को बाहर निकलना पड़ा वे सर्दी के कारण कंपकंपाते हुए दिखाई दिए.
6 डिग्री तक गिरा अधिकतम तापमान
रविवार को सर्द मौसम का असर तापमान पर पूरा दिखाई दिया. अभी तक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही थी लेकिन रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक गिरकर 12.8 दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी दिन के समय 6.3 डिग्री रहा जो कि अनुमान के अनुसार रात तक 3 डिग्री तक गिर सकता है. इधर मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को इसी तरह की सर्दी का सामना करना पड़ेगा. घना कोहरा और शीतलहर चलती रहेगी. इधर रविवार को ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक भी सर्दी के कारण कंपकंपाते हुए दिखाई दिए. सुबह के समय तो ताजमहल कोहरे के कारण पूरी तरह से ढंका हुआ था.