लग्जरी गाड़ियों का जमावड़ा
कांशीराम कॉलोनी में काफी दिनों से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। कॉलोनी के लोगों का कहना था कि यहां शाम होते ही लग्जरी गाड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है। शराब के नशे में धुत लोग हंगामा भी करते हैं। कई बार पुलिस ने यहां छापेमारी की, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। कॉलोनी के लोगों ने फोन से इसकी सूचना एसपी रामकिशोर वर्मा को दी। सूचना मिलने के बाद सीओ वेदप्रकाश काफी संख्या में फोर्स लेकर कांशीराम कॉलोनी पहुंचे। जैसे ही उस कमरे में प्रवेश किए तो अफरातफरी मच गई। पुलिस के आने की सूचना पर कॉलोनी के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस एक-एक कर वहां कई कमरों की तलाशी ली तो चार महिलाओं के साथ ही तीन पुरुष मिले।
Leave a comment