सोमवार को सुबह संस्कार (15 वर्षीय) पुत्र राजकुमार, अंशु (15 वर्षीय) पुत्र संतोष (राजकुमार का भतीजा) निवासी अग्रवाल कॉलोनी सेवला एवं लवकुश (15 वर्षीय) पुत्र रामनिवास निवासी कृष्णा मार्केट, सेवला रोजाना की तरह कंपनी गार्डन (सदर) घूमने निकले थे। इसके बाद घर वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने रिश्तेदारियों में भी जानकारी की, लेकिन कहीं भी कामयाबी नहीं मिली।
लवकुश, श्रीकृष्ण सुदामा इंटर कॉलेज, सुदामापुर, सेवला में नौवीं का छात्र है। लवकुश के पांच भाई तथा दो बहनें हैं। पिता टेम्पो चलाते हैं। संस्कार, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, गोपालपुरा में नौवीं का छात्र है। अंशु सदर बाजार में ज्वैलरी की दुकान पर काम करता है।
Leave a comment