पुलिस ने मंगलवार को जयपुर से 20 किमी दूर झामरी डैम के पास फार्म हाउस से 11 कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया। आसींद (भीलवाड़ा) निवासी दलाल भी पकड़ा गया, जबकि दाे दलाल फरार हो गए। पकड़ी गई युवतियां पश्चिम बंगाल और असम की हैं। पुलिस को मुखबिर से पता चला था कि जंगल में स्थित फार्म हाउस में कुछ युवतियां संदिग्ध रूप से रहती हैं, जिन्हें रोज रात को कारों से होटलों या सुनसान स्थानाें पर बने बंगलों में ले जाया जाता है।
फार्म हाउस कुराबड़ निवासी राजेंद्र सांखला का बताया गया, जिसका मैनेजमेंट जयपुर निवासी राहुल रावत करता है। ये दोनों पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। राहुल कई साल से जिस्मफरोशी में शामिल है और इस फार्म हाउस में हो रही गतिविधियों का सूत्रधार है। उसने सांखला से फार्म हाउस किराए पर ले रखा है। गिरफ्तार आरोपियाें को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Leave a comment