
मेरठ निवासी छात्रा खंदारी परिसर से एमएससी कर रही है। वर्ष 2012 में वह दिल्ली में एग्जाम देने गर्इ् थी, वहां उसकी मुलाकात ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी मानवेंद्र से हुई, इसके बाद पफोन पर बातें होने लगी।
घर पर बनाए शारीरिक संबंध
छात्रा का आरोप है कि वर्ष 2012 में वह आगरा में पेपर देने आई तो मानवेंद्र उसे अपने घर ले गया। वहां अपने कमरे में ले जाकर रात में शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, उसने मानवेंद्र की बहन को इस बारे में जानकारी दी तो उसने भी शादी करने की बात कही।
किराए के कमरे में रह रही थी छात्रा
छात्रा का आरोप है कि मानवेंद्र ने उसका वर्ष 2014 में खंदारी परिसर में एमएससी में प्रवेश करा दिया और एक किराए का कमरा लेकर दे दिया। वह कमरे पर हर सप्ताह आता था और शारीरिक संबंध बनाने लगा। वह गर्भवती हो गई तो गोलियां देकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद छात्रा ने शादी करने के लिए कहा तो मिटटी का तेल डालकर हत्या करने की कोशिश की गई। पुलिस आरोपी मानवेंद्र की छानबीन में जुटी हुई है।
Leave a comment