Agra News: UP State Women’s gymnastics and Kabaddi started in
Shocking News: Many monkeys died in FCI warehouse of Hathras…#agranews
आगरालीक्स…हाथरस में 145 बंदरों की मौत की सूचना. एफसीआई के गोदाम में जहरीला पदार्थ खाकर हुई मौत. बिना सूचना दिए दफनाया भी. गोदाम प्रबंधक बोले—8 से 10 बंदरों की हुई मौत. अधिकारी जांच को पहुंचे
हाथरस से एक बड़ी खबर सामने आई है. एफसीआई गोदाम में जहरीला पदार्थ खाकर काफी बंदरों की मौत हो गई है. इनकी संख्या 145 बताई जा रही है. इन बंदरों की मौत के बाद एफीसआई गोदाम में तैनात कर्मचारियों ने बिना प्रशासन को सूचना दिए इन बंदरों को गोदाम परिसर में ही दफन करा दिया है. जब इसकी जानकरी कुछ हिंदूवादी नेताओं को हुई तो उन्होंने वहां पहुंचकर हंगामा किया.
प्रबंधक का कहना था कि यहां पर सात—आठ बंदरों की मौत हुई है और उनकी आत्मशांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कराएंगे. इस पर कुछ हिंदूवादी नेता तो संतुष्ट हो गए लेकिन कुछ का कहनाथा कि बंदरों की संख्या गलत बताई जा रही है. इन लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी.
सूचना पर एडीएम शिवनारायण शर्मा, एसडीएम सदर,सीओ सिटी सहित काफी पुलिस फोर्स वहां पहुंचचा. पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई है कि यहां पर 145 से ज्यादा बंदरों की मौत हुई है. और उन्हें दफन कर दिया गया है. अधिकारियों ने वहां पूछताछ और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में अधिकारियों का कहना हे कि यदि जरूरत होगी तो उस स्थान की खुदाई कराई जाएगी जहां बंदरों को दफन किया गया है.
बता दें कि हाथरस के कलवारी रोड पर एफसीआई का गोदाम है. यहां पर खाद्यान्न रखा जाता है. इसके साथ ही सल्फास की गोलियां भी रखी जाती हैं. पिछले सप्ताह गोदाम में काफी तादाद में बंदर जहरीला पदार्थ खाकर मर गए. कर्मचारियों ने इस बात को छुपाए रखा और इन बंदरों को गोदाम परिसर में ही दफन करा दिया.