आगरालीक्स.. आगरालीक्स आगरा के होटल की बार में बर्थ डे पार्टी मनाते समय शराब को लेकर हुए विवाद के बाद तोड़फोड़ और पुलिस पर हमला करने के बाद 25 जूनियर डॉक्टरों (जूडा) को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को अदालत ने 15 को जेल भेज दिया, 10 को शांति भंग में पाबंद किया गया है। आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों द्वारा इमरजेंसी में इलाप ठप करने से एक बच्ची की मौत हो गई। रविवार को होटल अशोका, दिल्ली गेट में एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में कार्यरत जूनियर डॉक्टर अमित शनिवार रात साथियों संग जन्मदिन मनाने गए थे। वहां बार बंद होने पर विवाद हो गया। इस पर डॉक्टरों ने तोड़फोड़ कर दी। मैनेजर शिवाजी ओझा और वेटर को पीटा। मौके पर पहुंचे दारोगा योगेश और सिपाही अतुल कुमार सिंह पर भी हमला बोल दिया, उनकी वर्दी फाड़ डाली। पुलिस ने पांच जूनियर डाक्टरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथी छुड़ाने को जूडा ने आधी रात इमरजेंसी सेवाएं ठपकर एमजी रोड पर जाम लगा दिया। उधर, पुलिस ने होटल मैनेजर की रिपोर्ट पर नामजद नौ जूडा समेत 25 को गिरफ्तार कर लिया।
इन्हें भेजा गया जेल

वरुण, जैतूल,सचिन, सदांशु, सुनील, कुलकेश, कृष्णकांत, आयुष कुमार, तुषार, अभिजीत, पुष्पेंद्र मिश्र, अमित गौड़, श्यामेंद्र पाठक, रीतेश उर्फ राहुल गुप्ता, पवन कुमार।
शांति भंग में हुए पाबंद
विशाल, रिषभ, विकास मिश्र, शैलेश वैश्य, राजेंद्र, अजरुन, हितेश चौधरी, शुभम, रोहित एवं दीपक।