आगरालीक्स.. आगरा में एसएन के डॉक्टर और एक एसडीएम की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसएन के डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
आगरा में कोरोना के केस बढ रहे हैं, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला, कर्मचारी, क्लर्क, जूनियर डॉक्टर के बाद मेडिसिन विभाग के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे कोविड हॉस्पिटल में डयूटी कर रहे थे, बुखार आने के बाद जांच की गई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। डॉक्टर को होम आइसोलेट किया गया है।
एसडीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव
बाह में कोरोना की जांच की गई, इसमें एसडीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद तहसील को सैनेटाइज कराया गया है।