आगरालीक्स…इस गर्मी में देश—विदेश में घूमने का शानदार मौका. अयोध्या, लक्षद्वीप सहित यूरोप टूर के आकर्षक पैकेज. ट्रैवल कंपनी SOTC का होलीडे मेला 18 फरवरी को
गर्मियों की छुट्टियों में फैमिली और दोस्तों के साथ अक्सर लोग घूमने के लिए जाते हैं, देश के किसी हिल स्टेशन का प्लान बनाया जाता है या फिर देश—विदेश की किसी खूबसूरत जगह पर छुट्टियां एंज्वॉय करने का. आगरा से भी हर साल घूमने के लिए लोग जाते हैं, इसके लिए वो ट्रैवल कंपनियों के पैकेजेस देखते हैं, लेकिन मनचाहे पैकेज काफी कम ही मिल पाते हैं, लेकिन आगरा में इस संडे यानी 18 फरवरी को होलीडे बाजार संजय प्लेस स्थित fairfield by marriott में लगने जा रहा है, जहां आपको आकर्षक डेस्टिनेशन के लिए आकर्षक और सस्ते पैकेजेस मिलेंगे.
भारत की विख्यात टूर एंड ट्रैवल कंपनी SOTC हर साल कई आकर्षक टूर पैकेज निकालती है. आगरा में भी कंपनी द्वारा होलीडे बाजार लगाया जा रहा है. रविवार 18 फरवरी को, संजय प्लेस स्थित होटल fairfield by marriott में कंपनी की ओर से होलीडे मेला आयोजित किया जा रहा है. आगराइट्स के लिए यहां आकर्षक टूर पैकेज उपलब्ध कराए जाएंगे और उन्हें कई आफर्स भी इसमें दिए जाएंगे. होलीडे मेला में देश विदेश के बेहतरीन डेस्टिनेशन, हिल स्टेशन के पैकेज दिए जा रहे हैं. अगर आप भी इस होलीडे मेला में भाग लेकर पैकेज लेना चाहते हैं तो देर न कीजिए.. संडे को होटल fairfield by marriott ,sanjay palace में जाइए और अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ अपने लिए शानदार टूर पैकेज चुनिए.