आगरालीक्स…(29 May 2021 Agra) आगरा में चलते ट्रक से गायब कर दी सोयाबीन की बोरियां. पुलिस ने 12 घंटे में तीन बदमाशों को पकड़ा
मलपुरा थाना क्षेत्र की घटना
बदमाश कितने शातिर और तेज होते हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने चलते ट्रक में से सोयाबीन की चार बोरियां पार कर दी और गायब हो गए. हालांकि जब इसकी जानकाीर ट्रक चालक को हुई तो उसने इस संबंध में थाना मलपुरा में सूचना दी. पुलिस ने और तेजी दिखाते 12 घंटे के अंदर तीनों बदमाशों को धर दबोच लिया और उनके कब्जे से सामान भी बरामद कर दिया. जानकारी के अनुसार 28 गई को एम एमपी का ट्रक सोयाबीन के बोरे लेकर आगरा जा रहा था. रात में मलपुरा नहर पर ट्रक धीमा किया तो उसे लगा जैसे कोई ट्रक पर चढ़ गया है. जब उसने पीछे जाकर देखा तो उसमे लदे चार सोयाबीन के बोरे गायब थे. इस संबंध में ट्रक चालक ने थाना मलपुरा में इसकी सूचना दी. इस पर पुलिस जयपुर हाइवे पर बरारा अंडरपास के पास चेकिंग करने लगी. उसे एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए. पीछे बैठे दोनों लोगों के हाथों में दो दो प्लास्टिक की बोरियां थीं. इस पर पुलिस ने इन्हें रोका तो तीनों सकपका गए. भागने की हड़बड़ाहट में तीनों गिर गए और पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. इन तीनों के पास ट्रक में से चोरी गईं चारों सोयाबीन की बोरियां ही थी और वह इसे बेचने के लिए जा रहे थे. पकड़े गए बदमाशों के नाम नरेंद्र पुत्र दीवान सिंह नगला हगा बरारा, रूपेंद्र सोलंकी पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी सहारा थाना मलपुरा, रबिन्द्र पुत्र बनै सिंह निवासी सहारा थाना मलपुरा है.