आगरालीक्स… आगरा के सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज से आॅनलाइन पफॉर्म भरे जा सकेंगे, सीमित फॉर्म और प्रवेश प्रक्रिया जाने के लिए क्लिक करें।
सेंट क्लेयर्स स्कूल में एलकेजी प्रवेश के लिए ऑनलाइन साइट को सुबह आठ बजे खोला जाएगा। दस नवंबर को सुबह आठ बजे से खुलने के बाद अभिभावक फॉर्म भर सकेंगे। स्कूल सिर्फ एक हजार फॉर्म स्वीकार करेगा। जैसे ही एक हजार फॉर्म भरे जाएंगे साइट बंद हो जाएगी। फॉर्म भरने और प्रिंट और फॉर्म भरने के दौरान अपलोड किया गया बच्चे का माता-पिता के साथ फोटोग्राफ, नगर निगम की ओर से जारी जन्म प्रमाण पत्र, हॉस्पीटल का बर्थ प्रूफ, कैटेगिरी सर्टिफिकेट यदि जरुरी हो तो लगाकर स्कूल में जमा करना होगा। डेनिस डिसूजा का मीडिया से कहना है कि फॉर्म भरने की प्रक्रिया को ही ऑनलाइन किया गया है। डॉक्यूमेंट्स और फीस स्कूल काउंटर पर ही जमा करनी होगी। इसके लिए अभिभावकों के पास 25 नवंबर तक का समय होगा।
इस तरह भरे जाएंगे फॉर्म
फॉर्म भरने के लिए स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। एलकेजी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। बच्चे का माता-पिता के साथ स्केन फोटो अपलोड करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके ए 4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट लेना होगा। प्रिंट आउट को निर्धारित दस्तावेजों और 5 सौ रुपए फीस के साथ स्कूल में जमा करना होगा।
फॉर्म भरने के लिए क्लिक करें
http://www.stclaresschool.edu.in/OnlineRegistration/Admin_login.aspx
Leave a comment