Saturday , 8 February 2025
Home आगरा St. Francis School 55th Annual fest in Agra #agra
आगराएजुकेशन

St. Francis School 55th Annual fest in Agra #agra

आगरालीक्स… आगरा के सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में “परचम उपलब्धियों का” नाटक के माध्यम से मंचन, पंजाबी डांस से लेकर छात्रों को किया गया सम्मानित।

सेंट फ्रांसिस कोन्वेंट स्कूल, वजीरपुरा के 66 वार्षिक उत्सव का आयोजन शुक्रवार शाम स्कूल प्रांगड़ मे किया गया। इस कार्यकाराम मे आर्च बिशप ऑफ़ आगरा डॉ राफी मंजिलि , बिजनेस वृल्ड के डिजिटल एड़ीटर अभिषेक मेहरोत्रा और स्कूल की अध्यक्षा सिस्टर मेटिलदा मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रही।
वार्षिक उत्सव की शुरुआत स्वागत नृत्य के साथ हुई.. इसके बाद स्कूल की प्रबंधिका सिस्टर जोयस और प्रिंसिपल सिस्टर शेरिन द्वारा अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ा कर और सेपीलिंग देकर किया गया। उसके बाद सभी अतिथियों ने दीप प्रजवलित कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
प्रिंसिपल सिस्टर शेरिन ने वार्षिक प्रगति विवरण के साथ साथ मेरटोरियस छात्र छात्रायो को सम्मानित किया। इस दौरान सीएफएमएसएस की संस्थापिका मदर सेरेफिना के शिक्षा दर्शन आदर्श मूल्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यो पर आधारित “परचम उपलब्धियों का” नाटिका की आकर्षक प्रस्तुति की गयी। इस नाटय प्रस्तुति मे सर्वप्रथम ढूंढता मै कहाँ तेरे निशा गीत पर छात्र छात्रायो ने बेहतरीन डांस पेश किया। इसके बाद लगातार नाटिका के दौरान विभिन्न गीतों पर कठपुतली डांस, पर्यावरण को सहेजने संबंधी गीत पर डांस, पंजाबी डांस और इकजोत द्वारा किया गया गतका परफोमेंन्स, फयूजन डांस, कर हर मैदान फ़तेह और नाचो नाचो गीत पर छात्र छात्रायो की प्रस्तुति पर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। नाटिका के दौरान कोरोना की विभीषिका का भी दृश्यात्मक चित्रण किया गया वही कोरोना काल के दौरान मोबाइल के आदि हो गए छात्र छात्रायो के लिए भी सन्देश दिया गया। मुख्य अतिथि आर्च बिशप ऑफ़ आगरा राही मंजिलि ने मानवता सदभाव व नैतिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश देते हुए अपने उद्बोधन मे सबको सम्बोधित करते हुए कहा की जिनकी कथनी और करनी मे फरक नहीं है वही महान नेता बनते है। उन्होने कहा कि दुनिया के लोग आज भी महात्मा गांधी मदर टेरेसा और नेलसन मंडेला को सलाम करते है क्योंकि इन्होने दुनिया का एक अच्छा स्थान बनाने मे योगदान किया। सेवा परमो धर्मा की बात करते हुए उन्होंने समाज को दिए गए अपने योगदान का ध्यान रखना चाहिए का सन्देश दिया। वहीँ बिजनेस वर्ल्ड के डिजिटल एड़ीटर अभिषेक मेहरोत्रा ने स्कूल मैनेजमेंट और स्टाफ का धन्यवाद देते हुए बताया कि आज वो जहाँ भी है इस स्कूल की एजुकेशन की बदौलत है। यहाँ से उन्हें सामजिक जिम्मेदारियां निभाने की भी शिक्षा मिली। उन्होंने सभी छात्र छात्रायो के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

एजुकेशन

Agra News: UP Board Exam from 24th February. There will be three layer security at 166 centers in Agra…#agranews

आगरालीक्स…यूपी बोर्ड एग्जाम 24 फरवरी से. आगरा में 166 सेंटर पर होगी...

आगरा

Agra Weather: Continuous icy winds are blowing in Agra, know today’s weather…#agra

आगरालीक्स…आगरा में आज भी बर्फीली हवाएं चल सकती हैं. दिन में धूप...

आगरा

Agra News: Atul Krishna Bhardwaj expressed his feelings of faith in Shrimad Bhagwat Katha…#agranews

आगरालीक्स….जीवन के दो सबसे बड़े दुख, जन्म और मृत्यु, समझ जाएंगे तो...

आगरा

Agra News: 1957 passengers were caught pulling chains in the train without any reason at the stations of Agra division…#agra

आगरालीक्स…आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन सहित आगरा मंडल के स्टेशनों पर 1957 यात्री...