Student leader creates rucsuks at St Johns College, Agra
आगरालीक्स…सेंट जोंस काॅलेज में रविवार को परीक्षा फाॅर्म भरे जा रहे थे. काउँटर पर भीड लगी लगी हुई थी. इसी बीच एक छात्र नेता पहुचा और एक छात्रा का बीए सेकंड ईयर का फार्म भरवाने के लिए कहने लगा, लेकिन छात्रा का प्रवेश नही हुआ था. शिक्षक ने इंकार किया तो छात्र नेता भिड गया. हंगामा होने पर शिक्षक ने काउँटर बंद कर दिया. प्राचार्य एलेक्सजेंडर लाल ने बताया कि छात्र नेता ने शिक्षक को धमकी दी है. इस मामले में सोमवार को कार्यवाही की जाएगी.