आगरालीक्स…(26 May 2021 Agra) आगरा में सूपर मून. फोटोज में देखिए अपने सबसे बड़े आकार से धरती पर चांदनी बिखेर रहा चांद…
7 प्रतिशत बड़ा और चमकदार दिखा चांद
अंतरिक्ष में बुधवार को अद्भुत घटना हुई है. पूर्णिमा का चांद सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत अधिक चमकदार है. चांद अपने सबसे बड़े आकार के साथ धरती पर अपनी तेज चांदनी बिखेर रहा है. चांद की अद्भुत तस्वीरें लोगों ने कैमरे में कैद कीं. आज चांद पृथ्वी के सबसे नजदीक है. खगोलीय भाषा में इसे सुपर मून या सुपर फ्लावर मून कहते हैं. इसे रात भर देखा जा सकेगा.
बुधवार को सुपर मून की स्थिति दोपहर 1.53 बजे से ही हो गई. इस समय चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी मात्र 3,57,309 किलोमीटर रह गई. चंद्रमा की यह स्थिति ‘पेरिगी’ कहलाती है. सुपर मून के अद्भुत नजारे को पूरी रात देखा जा सकेगा लेकिन आकार में बड़ा चंद्रमा उदय के समय क्षितिज के पास ही नजर आएगा लिहाजा बड़े आकार में चंद्रमा को देखने के लिए शाम होते ही लोग छतों पर पहुंच गए.