Wednesday , 15 January 2025
Home अध्यात्म Suryadev is going to shower intense heat, Nautapa is starting from 25th May, the sun’s rays will fall directly on the earth
अध्यात्मटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सयूपी न्यूज

Suryadev is going to shower intense heat, Nautapa is starting from 25th May, the sun’s rays will fall directly on the earth

आगरालीक्स…सूर्यदेव प्रचंड गर्मी बरसाने वाले हैं। 25 मई  से शुरू हो रहा है नौतपा। सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ेंगी। करें यह उपाय

ज्येष्ठ माह के दूसरे दिन से शुरू होगा नौतपा

श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान एवं गुरु रत्न भंडार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन के मुताबिक ज्येष्ठ माह के पहले 9 दिनों को ज्योतिष शास्त्र में नौतपा कहा जाता है। इस दौरान सूर्य देव प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल कर देते हैं।

सूर्य देव 2.17 पर करेंगे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश

24 मई की रात्रि 25 मई को सूर्य देव 03 बजकर 17 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 15 दिनों तक इसी नक्षत्र में स्थित रहेंगे।

नौतपा आठ जून तक रहेगा

रोहिणी नक्षत्र में सूर्यदेव के प्रवेश से ही नौतपा भी प्रारंभ हो जाएंगे। और इस नक्षत्र में सूर्य देव 08 जून तक रहेंगे। नौतपा से आशय सूर्य का नौ दिनों तक अपने सर्वोच्च ताप में होना है यानि इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है।

पंद्रह दिन में पहले नौ दिन भीषण गर्मी

ज्योतिष गणना के अनुसार, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है तो उन पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है।

सूर्य की किरणें लम्बवत पड़ती हैं

खगोल विज्ञान के अनुसार, इस दौरान धरती पर सूर्य की किरणें सीधी लम्बवत पड़ती हैं। जिस कारण तापमान अधिक बढ़ जाता है। यदि नौतपा के सभी दिन पूरे तपें, तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है।

श्रीमद् भागवत में भी जिक्र

ज्योतिष के सूर्य सिद्धांत और श्रीमद् भागवत में नौतपा का वर्णन आता है। कहते हैं जब से ज्योतिष की रचना हुई, तभी से ही नौतपा भी चला आ रहा है। सनातन सस्कृति में सदियों से सूर्य को देवता के रूप में भी पूजा जाता रहा है।

मानसून की बारिश अच्छी होती है

हिंदू पंचांग में लिखा है कि ‘ज्येष्ठ मासे सिते पक्षे, अद्रादि दसतारका। सजला निर्जला गेया निर्जला सजलास्तथा’। तात्पर्य यह है कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में जिस दिन आद्रा नक्षत्र शुरू होता है, उस नक्षत्र से अगले 10 नक्षत्र तक नौतपा माना गया है। माना जाता है कि यही 10 नक्षत्र मानसून में पानी प्रदान करते हैं। नौतपा के दौरान यदि बारिश होती है तो मानसून के मौसम में सूखा पड़ने की संभावना रहती है और यदि नौतपा में भीषण गर्मी पड़े तो बारिश अच्छी होती है।खेतीबाड़ी भी बहुत अच्छी होती हैं

करें यह उपाय

इन दिनों व्रत उपवास और पूजा पाठ कर जल दान करना लाभकारी रहेगा। इसके साथ ही मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को चंदन का लेप लगाने से भगवान काे शीतलता मिलेगी।

पशु-पक्षियों का भी रखना होगा ख्याल

नौतपा के दौरान खूब गर्मी पड़ती है और पशु-पक्षी भी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में पशुओं के लिए चारा, पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। मजदूरों, राहगीरों को शर्बत और छाछ पिलाना चाहिए। इससे पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...

बिगलीक्स

Agra News : Cough problem increases in Agra #Agra

आगरालीक्स … आगरा में सर्दी में खांसी ठीक नहीं हो रही है,...