आगरालीक्स… आगरा में ताजमहल के नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। 30 सेकेंड के वीडियो में ड्रोन ताजमहल के मुख्य मकबरे के ऊपर मंडराता नजर आ रहा है। वीडियो कब का है, किसने उड़ाया, पुलिस और सीआईएसएफ की टीम जांच में जुटी हुई है। ( Taj Mahal Video News : Video of drone hoovers over Taj Mahal in No Flying zone goes viral, Investigation)
ताजमहल की सुरक्षा के लिहाज से 500 मीटर रेडियस का क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है, प्रतिबंधित दायरे में किसी भी तरह की उड़ान पर रोक है। ऐसे में रविवार दोपहर में एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में ड्रोन ताजमहल के ऊपर उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। ड्रोन मुख्य मकबरे के ऊपर से होते हुए आगे की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है।
30 सेकेंड का वीडियो
30 सेकेंड के वीडियो में ताजमहल के मुख्य मकबरे के पास एक पक्षी उड़ता दिख रहा है, इसके बाद ड्रोन आता हुआ दिखाई दे रहा है। ड्रोन यमुना की तरफ से उड़ता हुआ आया और मुख्य मकबरे के ऊपर से होते हुए आगे बढ़ गया। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद का मीडिया से कहना है कि जांच की जा रही है।