कान्सेप्ट फोटो
थाना न्यू आगरा के बल्केश्वर कॉलोनी निवासी भाजपा नेत्री के पति खंदौली थाने के उजरई स्थित एक मंदिर में जाते थे। वहाँ उनकी मुलाकात दिलीप नामक एक तांत्रिक से हुई। तांत्रिक ने उसकी पत्नी पर कोई ऊपरी चक्कर है। वे उसे बल्केश्वर स्थित अपने घर पर गत रविवार को बुलाया। तांत्रिक पति और बच्चों को बहाने से घर के बाहर भेज दिया। पीड़िता के अनुसार तांत्रिक ने दवा के नाम पर कुछ खाने को दिया, जिसको खाने के बाद अर्ध बेहोशी की हालत में हो गयी। इसके बाद तांत्रिक ने उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी । दवा के असर से कुछ बोल नहीं पा रही थी। उसके बाद तांत्रिक वापिस चला गया। इसके बाद से भाजपा नेत्री की तबियत खराब हो गई। उसने 17 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह के अनुसार, पीड़िता की तहरीर पर अश्लील हरकत करने और छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
Leave a comment